Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराKasganj Authorities Ensure Safety at Fireworks Markets Ahead of Festivities

आतिशबाजी बाजार शहर से बाहर, अग्निश्मन के किये प्रबंध

कासगंज में आतिशबाजी बाजारों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सीओ आंचल चौहान ने अग्निशमन अधिकारियों के साथ मिलकर बारह पत्थर मैदान में सुरक्षा इंतजामों की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 28 Oct 2024 11:25 PM
share Share

जनपद में लगने वाले आतिशबाजी बाजारों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परख रहे हैं। शहर के साथ ही कस्बों में निर्धारित स्थानों पर ही आतिशबाजी की दुकाने लगेंगी। सोमवार को कासगंज की सीओ ने अग्निशमन अधिकारियों के साथ शहर के बारह पत्थर मैदान पर सुरक्षा के इंतजाम परखे। सोमवार की दोपहर कासगंज की सीओ आंचल चौहान व सीएफओ बारह पतथर मैदान पर पहुंचे। अधिकारियों ने आतिशबाजी की दुकान लगा रहे दुकानदारों से भी बातचीतकी। उन्हें नियमों के अनुसार ही आतिशबाजी की दुकानें लगाने व अग्निशमन के सभी इंतजाम रखने के लिए कहा है। सीएफओ रमेश तिवारी ने बताया कि आतिशबाजी बिक्रेताओं से आग बुझाने का सिलेंडर, ड्रम में पानी भरकर रखने व बाल्टी में रेतभरकर रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कस्बों में जिन स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानें लगेंगे। पुलिस व अग्निशमन विभाग के अधिकारी उन स्थानों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेंगे। शहर में आतिशबाजी बाजार में दमकल वाहन की तैनाती होगी। अग्निशमन विभाग की सभी दमकल वाहन व कर्मी अलर्ट पर रखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें