Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराKangana Ranaut Faces Court Testimony Over Farmers Comments

कंगना रनौत के विरुद्ध परिवाद में गवाहों के आज होंगे बयान

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विशेष अदालत में गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। प्रार्थी रमाशंकर शर्मा ने कहा कि कंगना के किसानों के बारे में दिए बयान ने उनकी और लाखों किसानों की भावनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 16 Oct 2024 07:10 PM
share Share

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए की अदालत में गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस मामले में प्रार्थी के बयान दर्ज हो चुके हैं। प्रार्थी/वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने कहा कि मैं भी किसान परिवार से हूं। सांसद द्वारा किसानों के बारे में दिए बयान को लेकर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2024 को प्रार्थी व साथी अधिवक्ताओं ने देश के टीवी चैनलों पर सुना और देखा। 27 अगस्त 24 को आगरा के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ा।

इसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के धरने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि सांसद ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें