Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराKangana Ranaut Faces Court Complaint Over Controversial Farmer Remarks

भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध परिवाद, 17 को सुनवाई

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ एक परिवाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी रमाशंकर शर्मा ने कहा कि कंगना के किसानों के बारे में किए गए बयान ने उन्हें आहत किया। उन्होंने पहले पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 12 Sep 2024 12:57 PM
share Share

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध्र परिवाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने प्रार्थी के बयान के लिए 17 सितंबर नियत की है। प्रार्थी/ वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने परिवाद प्रस्तुत कर कहा है कि वह किसान के बेटे हैं और वकालत से पूर्व करीब 30 वर्ष तक कृषि कार्य किया है। देश के किसानों के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धाभाव और सम्मान रखते हैं। 26 अगस्त 2024 को प्रार्थी व साथी अधिवक्ताओं ने देश के टीवी चैनलों पर सुना और देखा तथा 27 अगस्त 24 को आगरा के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ा। जिसमें हिमाचल प्रदेश मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों के बारे में बयान दिया।

अगर किसान आंदोलन के दौरान भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो पंजाब में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। प्रार्थी ने इस संबंध में 31 अगस्त 24 को पुलिस कमिश्नर और थानाध्यक्ष न्यू आगरा को शिकायत भेजी। कार्रवाई न होने पर उन्होंने यह वाद प्रस्तुत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें