कमला नगर, बल्केश्वर सबसे हॉट इलाके

आगरा में कोरोना का कहर जारी है। कमला नगर और बल्केश्वर इलाके सबसे ज्यादा हॉट बने हुए हैं। इन इलाकों में अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनके संपर्क वाले लगभग डेढ़ हजार लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 14 July 2020 05:22 PM
share Share

आगरा। मुख्य संवाददाता

आगरा में कोरोना का कहर जारी है। कमला नगर और बल्केश्वर इलाके सबसे ज्यादा हॉट बने हुए हैं। इन इलाकों में अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनके संपर्क वाले लगभग डेढ़ हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें सोने और चांदी का काम करने वाले लगभग 75 फीसदी लोग हैं। इस इलाके में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन भी हैं।

कोरोना के संक्रमण ने जब आगरा में पैर पसारने शुरू किए थे, तब घनी बस्तियां चपेट में आ रही थीं। फिर मलिन बस्तियों में असर दिखा। अस्पतालों में भी संक्रमण के मरीजों की संख्या खूब मिली। उसके बाद पॉश इलाकों में संक्रमितों का मिलना शुरू हो गया। पिछले एक महीने से कमला नगर और बल्केश्वर इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। ये भी पॉश इलाकों में शामिल हैं। इनमें भी गेट बंद कॉलोनियां बची हैं, जबकि कोठियों में संक्रमण ज्यादा दिख रहा है। इससे आससपास के लोगों में भी दहशत है।

कमला नगर और बल्केश्वर इलाकों में मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा वे लोग हैं, जो सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़े हैं। इनकी सर्राफा बाजार में भी दुकानें हैं। वहां लोगों के आने-जाने का सिलसिला खूब रहा। सोने या चांदी के एक सामान को सैकड़ों लोग छूकर देखते थे, उसी को दुकनदार छूता था। इन सामानों को सेनेटाइज नहीं किया जा सकता। इसके चलते व्यापारी वायरस की चपेट में आते चले गए। इस कारण इनके परिवार तक संक्रमण पहुंच गया।

घर से निकलना हो गया मुश्किल

इन इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनने के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन मंगाई जा रही हैं। इन इलाकों में रोज दवा वितरण और सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए 19 जुलाई तक सर्राफा बाजार को बंद किया गया है। जहां ये रहते हैं, इनके कारण उन इलाकों के भी प्रभावित होने का खतरा था। इसलिए इन इलाकों में सैंपलिंग का काम शुरू करा दिया है।

प्रभु एन सिंह

जिलाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें