Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराJeeja-sal 39 s ATM card changed amount withdrawn from accounts

जीजा-साले के एटीएम कार्ड बदल खातों से निकाली रकम

आप खेरिया मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने जाएं तो सावधान रहें। इस एटीएम पर एक गिरोह सक्रिय है। जो वहां आने वाले ग्राहकों का बेहद शातिराना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 30 Oct 2020 02:43 PM
share Share

आगरा। आप खेरिया मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने जाएं तो सावधान रहें। इस एटीएम पर एक गिरोह सक्रिय है। जो वहां आने वाले ग्राहकों का बेहद शातिराना अंदाज में कार्ड बदल देता है। उसके बाद उनके एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लेता है। जीजा-साले के साथ वारदात हुई है। दोनों के खाते से 1.60 लाख रुपये निकले हैं। दोनों इसी एटीएम पर कैश निकालने गए थे।

सराय ख्वाजा, शाहगंज निवासी मोहम्मद यूनिस परवेज के खाते से दो बार में 70 हजार रुपये निकले। 20 हजार एटीएम से निकाले गए। 50 हजार एक पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वैप करके निकाले गए। मोहम्मद यूनिस परवेज ने बताया कि तीन सितंबर को वह खेरिया मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से कैश निकालने गए थे। जैसे ही वह अंदर घुसे। पीछे से एक युवक आ गया। उनसे बोला कि पहले वह कैश निकाल लें। उन्होंने अपना कार्ड एटीएम में डाला। तभी दो युवक पीछे से आ गए। उनका ध्यान उनकी तरफ गया। इसी दौरान एक युवक ने कैंसिल का बटन दबा दिया। यह देख वह हैरान रह गए। उस युवक से कहा कि ये क्या कर रहे हो। उनका कार्ड लगा है। वह युवक से बात कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे युवक ने मशीन से उनका कार्ड निकालकर उसकी जगह दूसरा कार्ड लगा दिया। वह देख नहीं पाए। उन्हें लगा लड़के शातिर हैं। इसलिए बिना कैश निकाले घर वापस आ गए। दोपहर को बैंक से कैश निकाला। उस समय उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 20 हजार रुपये निकल गए हैं। अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। वह घबरा गए। जब तक एटीएम कार्ड ब्लाक कराया खाते से 50 हजार रुपये और निकल गए। यह रकम एक पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वैप करके निकाली गई।

इसी अंदाज में वारदात मोहम्मद यूनिस परवेज के जीजा लियाकत के साथ हुई। वह कोटा के निवासी हैं। आगरा आए हुए थे। 25 अक्तूबर को खेरिया मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम पर कैश निकालने गए थे। उन्हें भी तीन युवक मिले। उसी अंदाज में कार्ड बदल दिया। उनके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने जांच तक नहीं की

पीड़ित का आरोप है कि शाहगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच करना तक उचित नहीं समझा। जबकि दोनों जगह आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मौजूद थे। आरोपियों ने ताजगंज क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर चार बार उनके कार्ड को स्वैप करके कैश लिया था। वहां कर्मचारियों ने इसका विरोध किया था। युवकों ने यह बोला था कि बहुत जरूर है। पुलिस चाहती तो एटीएम और पेट्रोल पंप से फुटेज ले सकती थी। पुलिस की नजर में मामला साइबर क्राइम का है। साइबर सेल के पास छोटे अपराध की जांच की फुर्सत नहीं है। पीड़ित चाहें जितने चक्कर काटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें