जेईई-मेन के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
-देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश को होती है जेईई-मेन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
-देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश को होती है जेईई-मेन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य(जेईई-मेन) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से करायी जाने वाली जेईई-मेन के लिए आवेदन सोमवार से होना शुरू हो गए। आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर तक चलेगी।
दीक्षालय के निदेशक डॉ. अंबरीश अग्रवाल के अनुसार परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से कराया जाएगा। इस बार जेईई-मेन पेपर के पैर्टन में बदलाव किया गया है। इस संबंध में एनटीए की ओर से पूर्व में सूचना जारी कर दी गयी थी। अब एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर को रात नौ बजे तक होगी। वहीं शुल्क भुगतान के लिए छात्रों को 22 नवंबर को रात 11.50 बजे तक समय मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।