सात केंद्रों पर आज होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
Agra News - जनपद में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर होगी। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी की हैं। 2734 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं और परीक्षा सुबह 11 बजे से...
जनपद में शनिवार को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकल विहीन व सुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीडीओ सचिन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद में सात केंद्र बनाए गए हैं। जिले के हर विकास खंड क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। दो सचल दल भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखेंगे। इस परीक्षा में 2734 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए सोरों के एसटीडीएम इंटर कालेज, मक्खनलाल इंटर कालेज अमांपुर, राजकीय इंटर कालेज कासगंज, श्रीगांधी इंटर कालेज सहावर, एचएन इंटर कालेज गंजडुंडवारा, पटियाली के राजकीय बालिका इंटर कालेज, पार्वती राष्ट्रीय इंटर कालेज सिढ़पुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।