नवोदय की प्रवेश परीक्षा में बच्चों ने दिखाई दिमागी कसरत
Agra News - शनिवार को जनपद के गंजडुंडवारा और अमांपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। कुल 792 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 550 ने परीक्षा दी और 242 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कड़ी...
जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा और अमांपुर में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों केंद्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 792 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जबकि 550 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 242 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा हुई। 382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई। इसके अलावा गंजडुण्डवारा के हर नारायन इंटर कालेज में भी शनिवार को जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा हुई। केन्द्र व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा में 202 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमे से 168 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्रुति गर्ग, सचल दल प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।