Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIshka Eleven Wins Inaugural Match of BS Bhatnagar Memorial T20 Cricket Tournament

इश्का इलेवन ने जीता टी-20 का उद्घाटन मैच

Agra News - इश्का इलेवन ने स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 79 रन से जीत लिया। मैच में ओम यादव ने 94 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इश्का ने 20 ओवर में 221 रन बनाए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 10 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
इश्का इलेवन ने जीता टी-20 का उद्घाटन मैच

इश्का इलेवन ने स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जीत लिया है। सेंट जोंस कॉलेज मैदान पर शुरू हुए टूर्नामेंट में इश्का इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को 79 रन से हरा शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के ओम यादव को मैन ऑफ द मैच (94 रन, 2 विकेट) चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सेंटजोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह व वरिष्ठ क्रिकेटर कर्नल शिव कुंजरू ने किया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि टॉस जीतकर ओबीए एडवर्ड इलेवन ने क्षेत्ररक्षण चुना। इश्का रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।

ओम यादव ने 50 गेंद पर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एडवर्ड इलेवन की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 ही बना सकी। इश्का रॉयल ने मैच 79 रन से जीत लिया। अंपायर अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक, संचालन व कमेंट्री नवीन गोस्वामी ने की। इस अवसर पर टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना, संजय कालरा, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, ओम सेठ, विजय कपूर, मधुसूदन मिश्र, अरुण खंडेलवाल, प्रेम सागर चढ्ढा, कमल गुप्ता, देव नारायण पांडे, शफाकत अली, हरीश चिमटी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें