राजकीय पॉलीटेक्निक में एमएमआईटी के प्रभारी प्रधानाचार्य ने काटा हंगामा
5 सितंबर को राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में एमएम आईटी के प्रभारी प्रधानाचार्य उपदेश कुमार यादव द्वारा तोड़फोड़ और गाली गलौज की घटना हुई। प्रधानाचार्य राजन सिंह ने निदेशक प्राविधिक शिक्षा को पत्र भेजकर...
राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में गत पांच सितंबर को एमएम आईटी के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा की गई तोड़फोड़, गाली व अभद्रता के मामले में निदेशक प्राविधिक शिक्षा को पत्र भेजा गया है। पत्र राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य की ओर से भेजा गया है और पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य ने सोरों कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी। निदेशक प्राविधिक शिक्षा कानपुर को भेजे गए पत्र में सोरों स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य राजन सिंह ने बताया है कि घटना गत पांच सितंबर की शाम करीब छह बजे की है। एमएम आईटी के प्रभारी प्रधानाचार्य उपदेश कुमार यादव मय स्टाफ के राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों पहुंचे। यहां उपदेश कुमार यादव ने संस्था के गेटों में तोड़-फोड़ की और गाली गलौज करने लगे। वह जब केबिन से बाहर आए तो पूछताछ करने पर उनसे भी गाली गलौज व अभद्रता की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। यह पूरा घटनाक्रम पॉलीटेक्निक में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। आरोप है कि उपदेश यादव उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे। पॉलीटेक्निक व एमएम आईटी के स्टाफ के विरोध के बाद उपदेश यादव धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने प्रकरण की जांच कर संबंधित उपदेश यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।