Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराInterview Process Begins for Contract Teachers at Dr Bhimrao Ambedkar University

विवि में संविदा शिक्षक बनने को हुए साक्षात्कार

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को कृषि संकाय के आठ विषयों के लिए 27 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 26 उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Sep 2024 09:09 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। सोमवार को कृषि संकाय के आठ विषयों के लिए संविदा शिक्षकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की भर्ती के लिए साक्षात्कार हुए। इसमें 27 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 26 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। बता दें कि विवि के आवासीय संस्थानों में 52 विषयों में 82 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पिछले दिनों परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 292 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब साक्षात्कार चल रहे हैं। सोमवार को विवि के खंदारी परिसर में साक्षात्कार हुए।

कृषि संकाय के आठ विषयों के लिए 27 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इसमें से 26 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार के साथ ही टीचिंग स्किल्स भी परखी गई। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। इससे पहले विवि विधि संकाय के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर चुका है।

विधि संकाय के एनवायरनमेंटल एंड लीगल आर्डर, क्रिमिनल ला और एडमिनिस्ट्रेटिव ला के संविदा शिक्षकों के लिए 15 अभ्यर्थियों के साक्षत्कार हुए। शेष रहे अन्य विषयों के संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार की तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षक नियुक्ति के लिफाफे खोले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें