शिवालिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
Agra News - आगरा के शिवालिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया गया। नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मोनिका और अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन एसएस यादव ने...

आगरा। शिवालिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मोनिका, स्वच्छता रक्षक टीम सदस्य अनीता एवं प्रेरणा को नगर में स्वच्छता रखना के लिए प्रेरित करने हेतु सम्मानित किया गया। चेयरमैन एसएस यादव ने कहा कि महिला सृष्टि की रचयिता है। हमारे जीवन में महिलाएँ माँ, बहन, जीवनसंगिनी और बेटी के रूप में आती है। जो वर्तमान समय में निरंतर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर वॉइस चेयरमैन शिवांग यादव, प्रबंध निदेशक गौरांग यादव, प्रधानाचार्या एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।