इंसपायर अवार्ड के लिए आगरा से चुने गए 148 विद्यार्थी
Agra News - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 का परिणाम जारी हुआ। आगरा जनपद के 148 नवाचारी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की और उन्हें प्रोजेक्ट के लिए 10,000 रुपये की धनराशि दी...

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 का परिणाम बुधवार देर रात जारी हो गया। आगरा जनपद में 148 नवाचारी विद्यार्थियों ने इसमें सफलता प्राप्त की है। अब इनको अपने प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है। कक्षा 6 से 10वीं तक के 10 से 15 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के बीच नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित की जाती है। जिला सह नोडल अधिकारी डॉ. निखिल जैन ने बताया इस बार योजना में रिकॉर्ड 4684 नामांकन हुए। जिसमें जनपद आगरा ने प्रदेश में सातवें नंबर पर आवेदन कराए थे। आगरा में तहसील सदर से 32, बाह से 19, एत्मादपुर से 10, फतेहाबाद से 23, खेरागढ़ से 45, किरावली से 19 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुल 148 चयन के साथ आगरा जनपद मंडल में प्रथम व प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी अध्यापकों से यनित बच्चों को मार्गदर्शन देने और उनकी क्षमताओं में निखार लाने को कहा है। कहा कि मुझे विश्वास है हमारी टीम बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में योगदान देगी। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट मेंटर्स, एसआरजी, एआरपी व प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के प्रयास से प्रदेश में आगरा जनपद छठवें स्थान पर रहा है, वहीं मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ऐश्वर्य लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, बीएसए जितेंद्र गोंड, सह नोडल अधिकारी डॉ. निखिल जैन, प्रवक्ता डायट डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, डॉ. अनुराग शर्मा आदि ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।