दबिश के लिए दरोगा ने ली रिश्वत निलंबित
बाह कस्बे से एक किशोरी लापता थी। परिजनों ने मुकदमा लिखाया। थाने में तैनात दरोगा ने दबिश और बरामदगी के लिए खर्चा मांगा। परिजनों ने 35 हजार रुपये...
बाह कस्बे से एक किशोरी लापता थी। परिजनों ने मुकदमा लिखाया। थाने में तैनात दरोगा ने दबिश और बरामदगी के लिए खर्चा मांगा। परिजनों ने 35 हजार रुपये रिश्वत दे दी। लड़की बरामद हो गई। किशोरी के परिजन पुलिस सहायता के लिए एसपी पूर्वी को धन्यवाद देने गए। इसी दौरान यह भी बता दिया कि दारोगा को खर्चापानी दे दिया था। यह सुनकर एसपी देहात हैरान रह गए। इसी मामले में आरोपित दरोगा को निलंबित किया गया है।
बाह थाने में तैनात दरोगा उदयवीर सिंह पर पीड़ित पक्ष से 35 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप था। इस संबंध में एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने अपनी जांच के बाद एसएसपी को एक रिपोर्ट सौंपी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने गुरुवार को दरोगा उदयवीर सिंह को निलंबित किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपित दरोगा ने इस मामले को रफा-दफा करने का हर संभव प्रयास किया। रिश्वत की रकम तक वापस कर दी। ताकि पीड़ित पक्ष कोई बयान नहीं दे। मामला एसपी पूर्वी के संज्ञान में आ गया था। उन्होंने अपनी जांच में दरोगा को प्रथम दृष्टया रिश्वत का आरोपित माना। इस आधार पर दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।