नैक के लिए तैयारियों को जल्द कराएं पूरा
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर का किया कुलसचिव ने निरीक्षण आगरा।
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर का किया कुलसचिव ने निरीक्षण आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आने वाले पखवाड़े में दोहरी परीक्षा से गुजरेगा। विवि एक ओर जहां 22 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह कराएगा। वहीं 24 अक्तूबर से विवि में नैक की ग्रेडिंग के लिए पीयर टीम निरीक्षण को आ रही है। इसी को देखते हुए विवि में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को विवि कुलसचिव ने खंदारी परिसर का निरीक्षण किया।
कुलसचिव राजेश कुमार ने खंदारी परिसर का निरीक्षण करते हुए तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि गृह, गृह विज्ञान संस्थान, महिला छात्रावास, गृह विज्ञान महिला छात्रावास, आईईटी एवं बेसिक साइंस संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागाअध्यक्ष, प्रभारी और निदेशक को 15 अक्तूबर तक अपने अपने संस्थान में कराये जाने वाले कार्यों को पूरा करने को कहा। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, सड़कों के कार्य, बिजली व्यवस्था, सभी पार्क को समतल एवं साफ-सुधरा, मरम्मत कार्य को पूरा कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।