Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInner ring road 7 6 km could not be completed in four years

चार वर्ष में नहीं बन पाया इनर रिंग रोड 7.6 किमी हिस्सा

Agra News - इनर रिंग रोड के प्रथण चरण का निर्माण 2016 में पूर्ण हो गया उसके बाद दूसरे चरण के करीब 7.6 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। विवादों के चलते हुई देरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 Aug 2020 06:05 PM
share Share
Follow Us on
चार वर्ष में नहीं बन पाया इनर रिंग रोड 7.6 किमी हिस्सा

आगरा। वरिष्ठ संवादादता

इनर रिंग रोड के प्रथण चरण का निर्माण 2016 में पूर्ण हो गया उसके बाद दूसरे चरण के करीब 7.6 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। विवादों के चलते हुई देरी के कारण अब विकास प्राधिकरण ने सड़क के निर्माण को पूर्ण करने के लिए मार्च 2021 तक की समय सीमा निर्धारित की है।

आगरा में बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव और प्रदूषण को कम करने के लिए इनर रिंग रोड योजना बनाई गई थी। इसके बनने से शहर में केवल उन्हीं वाहनों को आने की जरूरत होती, जिनका प्रवेश आ‌वश्यक है। अन्य शहरों को जाने वाले बाहर से ही निकल जाते। करीब 22 किलोमीटर के इनर रिंग रोड को तीन चरणों में बनाना था। आगरा विकास प्राधिकरण ने प्रथम चरण के करीब 10.9 किलोमीटर 2016 में पूर्ण कर दिए और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसका लोकार्पण भी कर दिया। उसके बाद दूसरे चरण में करीब 7.6 किमी सड़क का निर्माण 2019 तक पूर्ण करना था। अब अगस्त 2020 हो गया लेकिन सड़क का काम अधर में हैं। किसानों से चल रहे विवाद के कारण प्राधिकरण और प्रशासन को कई बार कदम पीछे खींचने पड़े हैं।

दूसरे चरण में सिविल कार्य के लिए करीब 314 करोड़ रुपये में से अब तक 152 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाए हैं। पिछले दिनों कमिश्नर ने भी रोड का काम जल्द पूर्ण करने को कहा था। अब एडीए ने सड़क पूर्ण करने के लिए मार्च 2021 तक समय सीमा निर्धारित की है। तीसरे चरण को नेशनल हाईवे अथारिटी बनाएगी। अथिरिटी ने केवल डीपीआर ही प्रस्तुत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें