कासगंज के एमबीबीएस छात्र की चीन में हार्ट अटैक से मौत
Agra News - कासगंज के 24 वर्षीय प्रियेश राजपूत की चीन में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। प्रियेश एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और उसके परिजन शव को घर लाने के लिए केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से सहायता मांग...
कासगंज के एमबीबीएस छात्र की चीन में हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के जरिए अपने बेटे के शव को घर लाने के लिए प्रयास किए, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कासगंज जिले के मोहनपुरा का निवासी 24 वर्षीय प्रियेश राजपूत चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वर्ष 2018 में उसने शियान की हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में दाखिला लिया था। 25 दिसंबर को प्रियेश राजपूत की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन ने परिजनों को ई-मेल और फोन से निधन की सूचना दी है। परिजनों के मुताबिक, प्रयास के बाद भी शव लाने में सफल न हो सके। परिजन चीन दूतावास के संपर्क में हैं, अब उसका हुबेई में ही अंतिम संस्कार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।