Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIndian Farmers Union Protests Against New Agricultural Policy

नई कृषि नीति का भाकियू ने किया विरोध, प्रतियां जलाईं

Agra News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने नई कृषि नीति का विरोध करते हुए प्रतियां जलाई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि 2025 के लिए बनाई गई नीति में खुली मंडी में अपनी उपज बेचने पर रोक लगाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 14 Jan 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने सोमवार को केंद्र सरकार की नई कृषि नीति का विरोध किया। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नई कृषि नीति मसौदे की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सहावर तहसील में प्रदर्शन के दौरान भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने बताया कि 2025 के लिए बनाई गई कृषि रणनीति में किसानों को खुली मंडी में अपनी उपज बेचने पर रोक लगाई गई है, जो किसानों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार किसानों की आवश्यकताओं और समस्याओं की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से नीतियों में बदलाव कर रही है। इस दौरान नई कृषि नीति की प्रतियां भी जलाईं। इसके बाद यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंजली गंगवार, सीओ शाहिदा नसरीन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अजमत हाजी, हाजी वाजिब, शकील अहमद खान, रामवीर, गुड्डू, प्यारे मियां, रामावतार, राजपाल सिंह, पुष्पेंद्र, सुभाष यादव, देवेश, जय सिंह, अजयपाल, चंद्रभान, सुरेश सिंह, विजेंद्र सिंह, दयाराम, नसीर अहमद, सुभाष यादव, राजवीर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें