लड़ाकू पैराशूट ने परीक्षण में एक और कीर्तिमान किया अपने नाम
Agra News - आगरा में एडीआरडीई द्वारा विकसित लड़ाकू पैराशूट ने 27 हजार फीट की ऊंचाई से सफल फ्री फॉल जंप का परीक्षण किया। यह पैराशूट 25000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर तैनात किया जा सकता है और वर्तमान में भारतीय सेना...

आगरा। एडीआरडीई द्वारा विकसित लड़ाकू पैराशूट ने परीक्षण में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। पैराशूट में कुछ बदलाव कर मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में एक निरीक्षण किया गया। जवान को सशस्त्र लड़ाकू भार के साथ 27 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप कराई गई। यह परीक्षण सफल रहा । जवान कुशलता पूर्वक जमीन पर उतर गया। डीआरडीओ ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। बता दें इस लड़ाकू पैराशूट को 25000 हजार से अधिक की ऊंचाई पर तैनात किया जा सकता है। वर्तमान में भारतीय सेना द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली एकमात्र पैराशूट प्रणाली बन गई है। हाल ही के दिनों में बेंगलुरु में आयोजित एयर शो में इस पैराशूट के निर्माण के साथ टीओटी हुआ है। एडीआरडीई इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कई प्रकार के बदलाव कर लगातार परीक्षण किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।