बोले आगरा: आतंकवाद के अंत के लिए और प्रहार करे केंद्र सरकार
Agra News - भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया, जिससे बाह तहसील के गांवों में जश्न मनाया गया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले का उचित प्रतिशोध...

जैसे ही बाह तहसील के कस्बों व गांवों में यह जानकारी पहुंची कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट किए हैं तो यहां जश्न मनने लगा। लोग तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाने लगे। सभी का यह कहना था कि पहलगाम हमले का बदला लेकर भारत ने पूरे विश्व को यह बता दिया है कि आतंक का जवाब भारत उन्हीं की भाषा में देना जानता है। अब बारी पाकिस्तान पर निर्णायक निशाने की है। सैनिकों के रुदमुली व लड़ुआपुरा मे पूर्व सैनिकों ने कहा कि अब निर्णायक प्रहार कर नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देना चाहिए तभी आतंकवाद का खात्म होगा।
बाह तहसील के रुदमुली, कोरथ, लड़ुआपुरा गांव सैनिकों के गांव कहे जाते हैं। यहां हर परिवार का एक सदस्य सेना में रहकर देश सेवा कर रहा है। कोरथ तो पूर्व वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया का पैतृक गांव है। बुधवार की सुबह इन गांवों में मानो उल्लास था। सीमा पार आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट किए जाने से यहां के लोग उत्साहित थे। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने बोले आगरा संवाद के तहत रुदमुली के शहीद स्मारक और पिनाहट के गांव लडुआपुरा में पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों से सर्जीकल स्ट्राइक पर चर्चा की। सभी का कहना था कि यह नए जमाने का भारत है। घर में घुसकर मारता है। देश सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा था। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। छह और सात मई की रात पीओके सहित पाकिस्तान के बहावलपुर और मुनीरके जैसे शहरों में स्थित आंतकवादी अड्डों को अपनी मिसाइलों से निशाना बनाकर उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करके नरेन्द्र मोदी ने अपनी बात को पूरा किया है। पूर्व सैनिक जगदीश गुर्जर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश से आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। पूरे देश में गुस्सा था। हर भारतीय को बदला चाहिए था। सरकार ने देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं का ख्याल रखा और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बदले माहौल से पाकिस्तान परेशान है। इस वजह से वह हमले करने की फिराक में रहता है। आतंक का जड़ से सफाया करने के लिए अब कश्मीर में सेना को खुली छूट देने का वक्त है। यदि सरकार ने सेना को खुली छूट दी तो कश्मीर से आतंकियों का सफाया निश्चित है। पूर्व सैनिक नायक लाल बहादुर ने कश्मीर में आतंकियो के मददगारों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही। सभी ने वंदेमातरम और भारत माता के जयकारे लगाए।
पाकिस्तानी सेना को भी बनाना होगा निशाना
पूर्व सैनिकों का कहना था कि आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के साथ-साथ पाकिस्तान की सेना को भी निशाना बनाना होगा। जब कश्मीर में हमारे सैनिक मारे जाते हैं तो पाकिस्तान के सैनिकों की लाश भी उनके घरों तक पहुंचनी चाहिए। जब ऐसा होगा तो पाकिस्तान की जनता को अहसास होगा कि एक सैनिक के मरने पर उनका परिवार, देश को क्या पीड़ा होती है। इसके साथ ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका जैसे देश से आतंकवादी घोषित कराना होगा।
आतंकियों के मददगारों पर भी हो कार्रवाई
कश्मीर में सेना के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी छूट मिलनी चाहिए। किसी भी देश मे आतंकी हमला बिना स्थानीय लोगों की मदद के नहीं हो सकता। कश्मीर में भले ही पत्थरबाजी बंद हो गई हो, लेकिन आज भी हजारों कश्मीरी आतंकियों से हमदर्दी रखते हैं और उन्हें मदद मुहैया कराते हैं। अब समय आ गया है कि आतंकियों के मददगार ओवरग्राउंड वर्करों सहित स्लीपर सेल को तलाशकर सलाखों के पीछे भेजें या गोली से उड़ा दें। इससे आतंकियों को मदद मिलना बंद हो जाएगी।
सभी पार्टियां केंद्र सरकार के साथ
पूर्व सैनिकों का कहना था कि अब देश की राजनीतिक पार्टियों को समझना होगा कि देशहित से बड़ा कुछ नहीं है। पूर्व की भारत की सरकारों ने जम्मू-कश्मीर में देशहित को किनारे रखकर अपने हित साधे हैं। कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों को भी आतंकवादियों से हमदर्दी दिखाना बंद करना होगा। यदि पहले की सरकारों ने आतंकी हमलों का जवाब मोदी सरकार जैसा दिया होता तो पाकिस्तान की भारत पर बार-बार हमले की हिम्मत नहीं होती। खासकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को समझना होगा कि अब देश बदल रहा है।
मन की बात हमने अपने देश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी हैं। अगर सरकार खुली छूट देती, तो पाकिस्तान का इलाज कर देते। आज एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर सेना ने अपना पराक्रम दिखा दिया है। हमें सेना की कार्रवाई पर गर्व है। - कैप्टन रामनरेश
हमारी सेना हर मुकाबले को तैयार है। आज आतंक पर प्रहार कर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। पूरा देश चाहता था कि भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट करके। पूरा देश इस समय सरकार और सेना के साथ है। -जितेंद्र भदौरिया
पहलगाम हमले के बाद देश में काफी गुस्सा था। हम पूर्व सैनिक भी चाहते थे कि सरकार पाकिस्तान की शह पर पल रहे आतंकवादियों के विरुद्ध जोरदार कार्रवाई करे। सेना ने मजबूती से जवाब दिया है। फौज द्वारा की गई कार्रवाई काबिले तारीफ है। -लाल बहादुर उपाध्याय
हमारी सेना दुश्मनों को धूल चटाने में माहिर है। आज सेना काफी मजबूत है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इसी तरह की सर्जीकल स्ट्राइक की उम्मीद थी। आतंकवादियों के अड्डों पर इस तरह की सर्जीकल स्ट्राइक करना बहुत जरूरी था। -राज गुर्जर
पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। भारत ने विश्व को जता दिया है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहले है। पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। अभी पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवाद के और ठिकानों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ़ - लटूरी सिंह
सरकार ने फौज को खुली छूट दी है, जिससे सेना का जोश सातवें आसमान पर है। देश एकजुट है। उग्रवादियों के ठिकानों पर मिसाइल से वार कर आतंक पर प्रहार कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। हमें पीओके को पाकिस्तान से अब ले लेना चाहिए। -जितेंद्र सिंह गुर्जर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।