एत्मादपुर में एआरटीओ से अभद्रता
एत्मादपुर-खंदौली रोड पर चेकिंग के दौरान ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर ग्रामीणों व ट्रैक्टर चालक ने एआरटीओ अनिल कुमार से अभद्रता की। हंगामा किया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मामला शांत...
एत्मादपुर-खंदौली रोड पर चेकिंग के दौरान ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर ग्रामीणों व ट्रैक्टर चालक ने एआरटीओ अनिल कुमार से अभद्रता की। हंगामा किया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मामला शांत कराया।
शुक्रवार सुबह एआरटीओ अनिल कुमार अपनी टीम के साथ एत्मादपुर खंदौली रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी खंदौली की ओर से इंर्टों से भरा ट्रैक्टर ट्राली आ रहा थी। उसे जांच के लिए रोका गया। कागज दिखाने को कहा गया। ट्रैक्टर चालक कागजात नहीं दिखा सका। उल्टे उसने शोर मचा दिया कि ये लोग फर्जी अधिकारी है। जबरन वसूली कर रहे है। वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए। एआरटीओ की गाड़ी को रोक लिया। अभद्रता की। हंगामा करने लगे। एआरटीओ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी सलीम खान फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एआरटीओ अनिल कुमार ने उन्हें मामले की जानकारी दी। पुलिस को बताया की भीड़ में कही उनका एक मोबाइल गायब हो गया है। किुछ देर तलाश के बाद मोबाइल वहीं मिल गया। पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आयी। थाना प्रभारी सलीम खान ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।