Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIncreased interest in greenery forest department will promote nursery

हरियाली में बढ़ी रुचि, नर्सरी को बढ़ावा देगा वन विभाग

Agra News - कासगंज। नर्सरी में रोजगार को बढ़ावा देगा वन विभागकासगंज। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को पेड़ पौधों के प्रति लोगों का लगाव ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Oct 2020 10:23 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को पेड़ पौधों के प्रति लोगों का लगाव ज्यादा ही बड़ा है। किसानों ने खाली समय में खेतों में यूकेलिप्टिस के पौधे रोपित किए हैं। फलदार पौधों की बिक्री भी अच्छी हुई। घरों पर लोगों को गमलों में फूल और अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। नर्सरी पर पौधों की बिक्री के बाद ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता रहा है। ऐसे में वन विभाग अब नर्सरी को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

कासगंज के ढोलना में करीब डेढ़ दर्जन निजी नर्सरी हैं। ढोलना में ही नर्सरी चलाने वाले गेंदालाल कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी पौधों की बिक्री होती रही है। लागों का रुझान पौधरोपण की ओर बढ़ा है। कोरोना संक्रमण के दौर में फलदार पौधे काफी बिके हैं। किसान पपीता, दशहरी आम और टिकारी आम की पौध खरीदकर ले गए हैं। अब कटहल, अमरूद और फुलवारी की बिक्री बढ़ी है। नर्सरी संचालक थान सिंह कहते हैं के कोरोना के शुरुआती महीनों में किसानों ने यूकेलिप्टस के पौध अधिक लगाई। किसान खेतों के चारों ओर इस पौधे को लगाते हैं।

10 से 15 लोगों को नर्सरी पर मिलता है रोजगार

एक नर्सरी पर स्थानीय स्तर पर 10 से 15 लोगों को रोजगार मिलता है। जिससे कोरोना संक्रमण के दौर में भी पांच सौ के करीब ग्रामीणों को रोजगार मिलता रहा है। ढोलना क्षेत्र में ही ढेड़ दर्जन नर्सरी हैं। जहां पर लोग पौधों को खरीदने के लिए पहुंचते हैं।

- कोरोना संक्रमण के दौर में भी नर्सरी पर पौध की बिक्री होती रही है। इस दौरान किसानों ने फलदार पौधों की खरीद अधिक की थी। किसानों का रुझान यूकेलिप्टस पर भी अधिक रहा है।

गेंदालाल, नर्सरी मालिक ढोलना

- नर्सरी पर 10 से 15 लोगों को रोजगार मिलता है। कोरोना संक्रमण में नर्सरी पर लगातार लोगों को काम मिलता रहा। जिससे परिवार चलाने में मदद मिली।

थान सिंह, नर्सरी संचालक, ढोलना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें