Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInauguration of Two-Day Fair in Todarpur by MLA Hariom Verma

अमांपुर के टोडरपुर में शुरू हुआ सती महारानी मेला

Agra News - गांव टोडरपुर में सती महारानी मैया के दो दिवसीय मेले का शुभारंभ विधायक हरिओम वर्मा ने किया। मेले में पूजा, हवन यज्ञ और खरीददारी का आयोजन हुआ। विधायक ने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
अमांपुर के टोडरपुर में शुरू हुआ सती महारानी मेला

गांव टोडरपुर में सती महारानी मैया के दो दिवसीय मेले का शुभारंभ अमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा ने फीताकाटकर किया। मेले के शुभारंभ पर सती महारानी के मंदिर में विधिवत पूजा व हवन यज्ञ में भी लोगों ने आहूति दीं। सोमवार से शुरू हुए मेला में लोगों ने खरीददारी भी की। विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इसे सहेज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। मेला के शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल सिंह, डा. विक्रम राजपूत, होरीलाल, डोरीलाल, हाकिम सिंह, देवी सिंह, खुशीराम, यादराम, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण, कोषाध्यक्ष खूब सिंह, वीरेंद्र सिंह, आचार्य रामस्वरूप, आचार्य खुशीराम, लज्जाराम, सूबेदार, डा. जगदीश, अतर सिंह, तिर्मल सिंह, भीमसेन कश्यप, दिनेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें