Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInauguration of Three-Day Junior Gymnastics Competition in Uttar Pradesh

प्रदेशीय जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आगाज

Agra News - खेल निदेशालय और उप्र जिम्नास्टिक संघ द्वारा तीन दिवसीय प्रदेशीय जूनियर बालक-बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पंकज महेन्द्रू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 Feb 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेशीय जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आगाज

खेल निदेशालय और उप्र जिम्नास्टिक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रदेशीय जूनियर बालक-बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि हरीश बत्रा थे। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 मंडल के 48 बालक और 40 बालिका जिम्नास्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन देर शाम तक प्रथम व द्वितीय राउंड के मुकाबले खेले जा रहे थे। उद्घाटन पर क्रीड़ाधिकारी अलीगढ़ राम मिलन, क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद राहुल चोपड़ा, सविता श्रीवास्तव, हरदीप सिंह हीरा, कल्पना चौधरी आदि मौजूद रहे। निर्णायक रामप्रवेश दुबे, जावेद, आरिफ, अश्वनी यादव, रजनीश, ईशान, राजेश कुशवाह भरत, इरशाद, पूजा सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें