Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराInauguration Ceremony for New B Tech Students at Balwant Singh Engineering Technical Campus

अनुशासन ही है जीवन में सफलता का मुख्य सूत्र

राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में बीटेक के नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक अकादमिक ने छात्रों को प्रवेश, पठन-पाठन और प्लेसमेंट के महत्व से परिचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 9 Sep 2024 12:34 PM
share Share

राजा बलवंत सिंह इजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में बीटेक के नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ निदेशक अकादमिक प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रवेश, पठन-पाठन, परीक्षा, परिणाम और प्लेसमेंट के महत्व से परिचित कराया। निदेशक प्रशासन एवं वित्त प्रो. पंकज गुप्ता ने कहा कि अनुशासन ही जीवन में सफलता का मुख्य सूत्र है। डीन छात्र कल्याण प्रो. शचिपति पाण्डेय ने छात्रों को संस्थान में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, डाइग्नोस्टिक टेस्ट, टैलेंट हंट, मेमोरी गेम, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिकल चेयर एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर डीन हॉस्टल डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दुष्यंत सिंह, डॉ. सौम्या राठौर, डॉ. सलोनी श्रीवास्तव, डॉ. नम्रता गुप्ता, प्रो. अपूर्व बिहारी लाल, प्रो. विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. श्रद्धा रानी सिंह, डॉ. नितिन अग्रवाल, प्रो. आशीष शुक्ला, डॉ. जय कुमार, डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें