कासगंज के भागीरथ वन में 36 बोरिंगों से 3.51 लाख पौधों को होगी सिंचाई
Agra News - सोरों के दतलाना गांव में बन रहे भागीरथ वन के शिलान्यास के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 80 प्रतिशत पौधे भागीरथ वन में बनाई गई एक स्थाई और तीन अस्थाई नर्सरी में पहुंच चुके हैं। भागीरथ वन के की...
सोरों के दतलाना गांव में बन रहे भागीरथ वन के शिलान्यास के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 80 प्रतिशत पौधे भागीरथ वन में बनाई गई एक स्थाई और तीन अस्थाई नर्सरी में पहुंच चुके हैं। भागीरथ वन के की आधारशिला रखे जाने के लिए तैयारियों में फिलहाल चार सौ मनरेगा मजदूर लगातार काम कर रहे हैं।
महावन में अतिथियों को बैठने के लिए तीन सौ वर्ग मीटर की हट का निर्माण तेजी से हो रहा है। एक दिन में 3.51 लाख पौधारोपण के लिए 37 सेक्टर बनाए गए हैं। जिसमें मनरेगा मजदूरों के द्वारा पौधारोपण कराया जाएगा। महावन के अंदर एक किलोमीटर की सड़क भी बनाई जा रही है। तीन सौ से अधिक मजदूर तैयारियों में दिनरात जुटे हुए हैं। जिससे कार्यक्रम के दिन तक सभी तैयारियां पूरी की जा सकें।
वहीं भागीरथ वन में एक दिन में ही लगने वाले 3.51 लाख पौधों की सिंचाई के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वन विभाग ने 3.16 हैक्टेयर में सिंचाई के लिए 36 बोरिंग कराए हैं। जिनसे पौधों की सिंचाई की जाएगी। वन विभाग के डेढ़ दर्जन कर्मचारी भागीरथ वन में रहकर लगातार पौधों की सिंचाई करेंगे।
भगीरथ वन में स्थापित होंगी तीन चौकियां :वन विभाग भागीरथ वन में पौधों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की तैनाती करेगा। जिसके लिए विभाग के द्वारा तीन चौकी स्थापित की जाएंगी। जिन पर कर्मचारी मौजूद रहेंगे। यह चौकियां भागीरथ वन के पूर्व, पश्चिम और मध्य में स्थापित होंगी। चौकियों पर तैनात वन कर्मी पौधों को जंगली जानवरों से सुरक्षित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।