अवैध रिफिलिंग की सूचना पर गई टीम से अभद्रता
शहर कोतवाली के गांव गोरहा में अवैध एलपीजी रीफिलिंग के दौरान आरोपी ने आपूर्ति विभाग की टीम के साथ अभद्रता की। पुलिस ने मौके पर चार एलपीजी सिलेंडर और गैस रीफिलिंग उपकरण बरामद किए। आरोपी के खिलाफ मामला...
शहर कोतवाली के गांव गोरहा में अवैध रिफिलिंग की सूचना पर गत 21 अक्टूबर को गई आपूर्ति विभाग की टीम के साथ आरोपी ने अभद्रता की। जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से टीम ने चार एलपीजी सिलेंडर व गैस रीफलिंग करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पूर्ति निरीक्षक भारत साधियान ने कहा है कि कासगंज के गांव गोरहा में अवैध रीफिलिंग की सूचना के बाद वह अधिकारियों साथ पहुंचे तो वहां दुकान में कल्लू उर्फ अखिलेश मिला। दुकान में चार एलपीजी सिलेंडर जिनमें तीन खाली व एक आधा भरा हुआ था। टीम को मौके पर गैस रीफिल करने के उपकरण भी मिले। जब कल्लू से जानकारी की गई तो उसने अधिकारियों के साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा, जिसके बाद अधिकारियों ने फोन कर डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई, जिसके बाद कल्लू मौके से भाग गया। निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने कल्लू के विरुद्ध आवश्यक बस्तु अधिनियम, अधिकारियों से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने मौके पर मिले एलपीली सिलेंडर निजी गैस कंपनी की सुपुर्दगी में दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।