Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराIllegal Colonies in Agra 42 Identified for Legal Action by District Panchayat

42 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की तैयारी

आगरा में जिला पंचायत ने 42 अवैध कॉलोनियों की पहचान की है। इन कॉलोनियों के स्वामियों को नोटिस दिया गया है और आवश्यक दस्तावेज न दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कई कॉलोनियां कृषि भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 02:55 PM
share Share

आगरा। कार्यालय जिला पंचायत ने देहात क्षेत्र में धड़ल्ले से बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। सर्वे में चिन्हित हुई 42 अवैध कॉलोनियों के स्वामियों को नोटिस थमा दिए गए हैं। मानचित्र स्वीकृत एवं लेआउट स्वीकृत न होने पर वैधानिक कार्रवाई की तैयारी है। कार्यालय जिला पंचायत टीम ने सर्वे में जनपद की 15 ब्लॉक में 42 कॉलोनियों को अवैध पाया है। इन सभी के कॉलोनाइजर को मानचित्र एवं लेआउट स्वीकृत कराने को नोटिस थमाया है। 15 कॉलोनाइजर ने मानचित्र स्वीकृति के लिए जिला पंचायत में आवेदन किया है। बाकी 27 कॉलोनाइजर ने जिंप के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया है। पिछले दिनों 12 कॉलोनियों को अंतिम चेतावनी पत्र भेजा गया है। तीन से पंद्रह दिन में जवाब मांगा है। वहीं 15 कॉलोनियों का चालान कर वैधानिक कार्रवाई को न्यायालय भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भी इनकी सूची प्रेषित की गई है। कार्यालय जिला पंचायत ने क्षेत्र की प्रमुख बैंकों को पत्र भेज कर बिना जिपं के मानचित्र एवं लेआउट के कॉलोनाइजर एवं ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा न देने का आग्रह किया है।

80 फीसदी पर कार्रवाई तय

कॉलोनाइजर को जिपं के नोटिस को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है। इन्होंने कॉलोनी निर्माण से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। अधिकांश कॉलोनियां कृषि भूमि पर बन रही हैं। किसानों के साथ ज्वाइंट वेंचर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है। जो नियम विपरीत है। ऐसे में कार्रवाई होना तय है।

देहात में 42 कॉलोनियों को चिह्नित किया है। जो नियम विपरीत बनाई जा रही हैं। इनमें से कई ने जिपं कार्यालय में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाए है। इन पर कार्रवाई की तैयारी है।

- प्रवीण, कार्य अधिकारी जिंप  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें