आइफा अवार्ड में भुटटे के छिलके की ड्रेस होगी खास
आगरा में 26 अक्तूबर को आइफा फैशन अवार्ड का आयोजन होगा। यह शो भविष्य के फैशन डिजाइनर्स के लिए एक मंच है। शो में 20 ड्रेसेस को चार रंगों में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और...
आगरा। आइफा फैशन अवार्ड का आयोजन 26 अक्तूबर को होगा। इसे लेकर शनिवार को कमलानगर स्थित संस्थान में बैठक आयोजित की गई। निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि यह शो न केवल आगरा बल्कि देशभर के भावी फैशन डिजाइनर्स के लिए एक मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे के अनुसार, इस शो में 20 ड्रेसेस का चयन किया गया है, जिन्हें चार सीक्वेंस में बांटा जाएगा। ये ड्रेसेस कोरल ऑरेंज, फ्यूचरिस्टिक ब्लू, डस्टी ब्राउन और मेटैलिक गोल्डन रंगों में प्रस्तुत होंगी। शो का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म, भारतीय सभ्यता, स्मारक और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
शो में क्रिएटिव ड्रेसेस भी शामिल होंगी, जिन्हें विभिन्न मटेरियल जैसे वायर, मोमबत्ती, फोम शीट, और भुट्टे के छिलकों से तैयार किया गया है। फैशन विभाग की एचओडी सिमरन सक्सेना के निर्देशन में कनक वर्मा, राधा गुप्ता, मुस्कान वार्ष्णेय, साक्षी गर्ग सहित कई स्टूडेंट्स ने ड्रेसेस तैयार की हैं। आइफा की सीओओ रुचि सारस्वत ने बताया कि इस बार शो में किड्स को रैंप पर चलने का मौका दिया जा रहा है। गोविंद भटनागर, प्रतीक चौहान तथा महक श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।