चावल वितरण में मिली गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई
चावल वितरण के दूसरे दिन भी लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहे। वितरण में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। कालाबाजारी रोकने को लेखपालों ने पूरी निगरानी रखी। इस दौरान कुछ दुकानदारों को यह...
चावल वितरण के दूसरे दिन भी लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहे। वितरण में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। कालाबाजारी रोकने को लेखपालों ने पूरी निगरानी रखी। इस दौरान कुछ दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर चावल लेने पहुंची।
प्रशासन की ओर से सदर, बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर तहसील में चावल वितरण के लिए लेखपाल और अमीनों को लगाया गया है। हर जरूरतमंद गरीब को केंद्र सरकार की योजना के तहत पांच किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। गुरुवार को सुबह मलपुरा व एत्मादपुर, मदरा आदि क्षेत्र में चावल वितरण के दौरान कुछ लोगों का यह भी आरोप था कि गर्मी में कई घंटे से लाइन में लगे हैं, उसके बाद भी उन्हें चावल नहीं मिल रहे हैं।
लेखपालों ने राशन डीलर को हिदायत दी कि हर व्यक्ति को चावल मिले, समय से इसका ध्यान रखा जाए। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने बताया कि लेखपाल और अमीनों को चावल वितरण में लगाया गया है। वितरण में कोई गड़बड़ी मिली तो लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।