जमीन का विवाद का हल न हुआ तो सड़क पर लगा दिया जाम
गांव में चल रहे जमीन के विवाद का हल न हुआ तो एक पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। गुरुवार शाम किशनी -करहल मार्ग पर जाम लगाने वाले चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...
गांव में चल रहे जमीन के विवाद का हल न हुआ तो एक पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। गुरुवार शाम किशनी -करहल मार्ग पर जाम लगाने वाले चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि जाम लगाने वालों ने सड़क पर अराजकता की। इससे आने-जाने वाले लोगों में भय फैल गया। खबर पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के समझाने के बाद जाम खोला गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जाम लगाकर अराजकता पैदा करने वालों को तलाश में जुट गई है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया में गांव के दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है। विवाद का हल न होने पर एक पक्ष के लोगों ने जाम लगा कुर्रा थाना प्रभारी रूपेश वर्मा की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया गया कि किशनी करहल मार्ग पर ग्राम नगरिया के निकट लोगों ने सड़क पर अवरोध लगाकर जाम लगा दिया गया। खबर पाकर वह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम लगाने का कारण पूछा। कारण पूछने पर जाम लगाने वाले एसडीएम और सीओ को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। खबर पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम करहल रतन कुमार वर्मा, सीओ अशोक कुमार ने जाम लगाने वाले लोगों को समझाया। अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खेला गया। पुलिस ने जाम लगाने के आरोप में जयदान सिंह, अखिलेश पुत्र थान सिंह, राघवेंद्र सिंह पुत्र अखिलेश, कमलेश पुत्र महावीर सभी निवासी नगरिया थाना कुर्रा तथा 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।