Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIdentification of Playgrounds for Schools Without Sports Facilities in Kasganj

दो गांवों के प्राइमरी स्कूलों में खेल मैदान की भूमि चिन्हित

Agra News - कासगंज में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के लिए खेल मैदान की भूमि चिन्हित की जा रही है। शुक्रवार को एसडीएम संजीव कुमार और उनकी टीम ने सोरों ब्लाक के पांच गांवों में भूमि चिन्हित की। खेल मैदान का विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 7 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
दो गांवों के प्राइमरी स्कूलों में खेल मैदान की भूमि चिन्हित

जनपद के जिन प्राथमिक व जूनियर परिषदीय विद्यालयों में खेल मैदान नहीं हैं। उनके लिए खेल मैदान की भूमि चिन्हित की जा रही है। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार, पीडी मनरेगा व बीडीओ की टीम ने सोरों ब्लाक के पांच गांवों में भूमि चिन्हींकरण काम शुरू कर दिया है। जिनमें से दो गांवों में भूमि चिन्हित कर ली गई है। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार व टीम ने सोरों के गांव हरपालपुर, नगला भूतल, दौकेली, चंदनपुर घटियारी व पाठकपुर में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए भूल भूत सुविधाएं व खेल मैदान की जांच की। एसडीएम ने राजस्व लेखपालों से जानकारी कर नगला भूतल व दौकेली स्थित विद्यालयों के लिए खेल मैदान की भूमि चिन्हित कर ली है। इन खेल मैदान पर पीडी मनरेगा व बीडीओ बाउंडीवाल व अन्य सुविधाएं विकसित करेंगे। सोरों के गांव चंदनपुर घटियारी, पाठकपुर व हरपालपुर में खेल मैदान के लिए भूमि का चिन्हींकरण करने की कार्रवाई जारी है। एसडीएम ने कहा कि इन गांवों में भी खेल मैदान की भूमि शीघ्र चिन्हित कर मैदान को विकसित किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को खेलने के लिए खेल मैदान उपलब्ध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें