Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHusband Harasses Wife with Obscene Messages and Fake ID After Dispute

पत्नी के फोटो पर अश्लील मैसेज लिखकर कर रहा वायरल

Agra News - पति ने विवाद के बाद पत्नी की फोटो पर अश्लील मैसेज लिखकर और फेक आईडी बनाकर उसे बदनाम किया। इससे पत्नी सदमे में चली गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना अवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शादी के बाद दहेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के फोटो पर अश्लील मैसेज लिखकर कर रहा वायरल

विवाद के बाद पति अपनी पत्नी के फोटो पर अश्लील मैसेज लिखकर वायरल कर फेक आईडी बनाकर बदनाम कर रहा है। इससे पीड़िता सदमे में चली गई। पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के एक मोहल्ला पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शाादी कुछ साल पहले विष्णु पुत्र रविदास दिवाकर निवासी जलालपुर थाना हाथरस जिला हाथरस के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजनों ने दहेज में दो लाख की मांग की। न देने पर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया था। कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित, मायकेवालों को कॉल कर परेशान करता है और धमकियां देता रहता है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता की फोटो लगाकर गंदे-गंदे मैसेज लिखकर फेसबुक पर वायरल करता है साथ ही फेक आईडी प्रिया नाम से बनाकर अश्लील मैसेज फेसबुक पर वायरल कर दिए है। फोटो भी वायरल कर रहा है। लगातार इस तरह की हरकतें करने से पीड़िता सदमे में है और काफी परेशान है। पीड़िता ने थाना अवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें