Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHolika Dahan Controversy in Soron Villagers Demand Traditional Site Amidst Tensions

होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद ने तूल पकड़ा, पुलिस फोर्स तैनात

Agra News - सोरों के गांव सराय जुन्नारदार में होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद बढ़ गया है। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों का विरोध करते हुए घरों के बाहर 'बिकाऊ' के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 10 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद ने तूल पकड़ा, पुलिस फोर्स तैनात

सोरों इलाके के गांव सराय जुन्नारदार में परमपरागत होलिका स्थल पर होलिका रखने की मांग को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गांव के लोगों ने पुलिस-प्रशासन द्वारा पूर्व में चिन्हित किये गए स्थानों का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया है। कई परिवारों के लोगों ने अपने घरों बाहर घर बिकाऊ है लिखे पोस्टर चस्पा कर दिये हैं, कहा है कि, यदि प्राचीन समय से जिस स्थान पर होलिक दहन नहीं होने दिया गया तो गांव से पलायन कर जाएंगे। गांव में पोस्टर चस्पा होने के फोटो सोशल नेटवर्क पर वायरल होते ही एसडीएम व सीओ पुलिस के साथ गांव में पहुंच गए। शाम को गांवों के बुजुर्ग को बुलाकर ग्रामीणों के साथ पुलिस ने पंचायत वार्ता की। शांति व्यवस्था की दृष्टि से सभी बातों को ध्यान में रखकर समाधान निकालने पर मंथन हुआ। अब मंगलवार को फिर से समाधान के लिए वार्ता होगी।

सोमवार की दोपहर सोरों के गांव सराय जुन्नादार के घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर सोशल नेटवर्क पर वायरल होने लगे तो पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया। सीओ आंचल चौहान व कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। उन्होंने होलिका दहन स्थल विवाद के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए होलिका दहन के लिए स्थान चयनित करने की बात भी कही। ग्रामीण लगातार पुराने स्थल पर ही होलिका दहन करने की जिद पर अड़े हुए हैं। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि होलिका दहन के स्थान के संबंध में लगातार ग्रामीणों से वार्ता चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें