रंग पंचमी पर गंगा-वराह के संग होली खेलने उमड़ेंगे भक्त
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में रंग पंचमी पर गंगा वराह संग होली खेलने के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे। गंगा-वराह की शोभायात्रा के दौरान भक्तों पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में होली खेलने वाले...

तीर्थ नगरी सोरों में रंग पंचमी के दिन गंगा वराह संग होली खेलने श्रद्धालु उमड़ेंगे। बुधवार की दोपहर गंगा-वराह की शोभायात्रा के दौरान होली खेल रहे भक्तों पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। हरिपदी गंगा पर पूजन के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। सोमवार को गंगा भक्ति समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र भारद्वाज ने बताया कि गंगा-वराह संग होली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बुधवार की सुबह हरिपदी गंगा पर अतिथियों के द्वारा पूजन होगा। गंगा-वराह के डोलों के साथ दर्जनभर से अधिक झांकियां भी निकलेंगी। तीर्थ नगरी में शोभायात्रा के स्वागत के लिए 100 से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। नगर में शोभायात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर से शोभायात्रा में होली खेलने वाले भक्तों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। प्रशासन ने हैलीकॉप्टर के उड़ने के लिए अनुमति पत्र जारी कर दिया है। पुलिस लाइन से हैलीकॉप्टर उड़ेगा और भक्तों पर पुष्पवर्षा करेगा। नगर के निर्धारित मार्गों पर होकर शोभायात्रा में लोग होली खेलते हुए निकलेंगे। नगर के लोग शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत भी करेंगे। शोभायात्रा में आस-पास के क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि रंग पंचमी के दिन आओ खेलें गंगा-वराह के संग होली में तीर्थ नगरी गुलाल व रंगों से सराबोर नजर आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।