Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHighway Accident Claims Life of Shikshamitra Injures Another Woman in Soron Kotwali Area

दो बाइक की भिड़ंत में शिक्षामित्र की मौत

Agra News - सोरों कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार की सुबह दो बाइक की भिड़ंत में शिक्षामित्र की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन शिक्षामित्र को बेहतर इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 Aug 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

सोरों कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार की सुबह दो बाइक की भिड़ंत में शिक्षामित्र मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार महिला घायल हो गई। शिक्षामित्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोरों के मोहल्ला कछला गेट निवासी शिक्षामित्र विकास विक्रम सिंह पुत्र रामबाबू छोटे भाई की पत्नी ममता के साथ शनिवार की सुबह विद्यालय जा रहे थे। विकास विक्रम शिक्षामित्र थे, जबकि ममता इंटर कालेज में शिक्षक हैं। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार सलमान खान पुत्र ढिल्लों खान निवासी आरिफपुर खेड़ा नवादा बदायूं ने बाइक में टक्कर मार दी।

विकास विक्रम सिंह व दूसरी बाइक पर सवार फरहंद परवीन पत्नी सलमान खान घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्प्ताल भेजा। वहां से विकास विक्रम को रेफर कर दिया गया। परिजन शिक्षामित्र को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में लेकर जा रहे थे। रास्ते में विकास विक्रम ने दम तोड़ दिया। एसआई विकास कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें