Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराHealth Teams Respond to Fever Outbreak in Kasganj Villages

दो गांवों में बुखार फैलने की सूचना पर दौड़ी टीम

गांवों में बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हनौथा और नगला नौकस गांवों में पहुंची और 100 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर इलाज शुरू किया। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 6 Nov 2024 11:25 PM
share Share

गांवों में बुखार के रोगी निकल रहे हैं। दो गांवों में 100 बुखार मरीजों की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची। मरीजों का परीक्षण कर उनका इलाज शुरू किया गया। रक्त की जांच के बाद उन्हें दवाइयां बांटी गईं। जनपद में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सा टीमें भेजकर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा का भी छिड़काव हो रहा है। बुधवार को कासगंज के गांव हनौथा में लगाए गए शिविर में चिकित्सकों ने 57 रोगियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवाएं दीं। बुखार से पीड़ित 12 रोगियों के रक्त की मलेरिया जांच कराई गई। इनमें कोई रोगी मलेरिया धनात्मक नहीं मिला है। कासगंज के ही गांव नगला नौकस में चिकित्सा शिविर में 45 रोगियों की जांच कर दवाएं बितरित की गईं। बुखार से पीड़ित 15 रोगियों के रक्त की जांच कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें