अमांपुर में मिला डिप्थीरिया पीड़ित किशोर
राजीव नगर ददवारा में एक 11 वर्षीय बच्चे इशांन में डिप्थीरिया के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का उपचार कर दवाएं वितरित की हैं और घर-घर जाकर सर्वे किया है।...
कस्बा के राजीव नगर ददवारा में एक बच्चे में डिप्थीरिया के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम राजीव नगर में पहुंची कर बच्चों का उपचार कर दवाएं बितरित की हैं। चिकित्सकों की टीम घरों पर जाकर बच्चों के संबंध में सर्वे भी कर रहे हैं। सोमवार को कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर ददवारा में जावेद खान के 11 वर्षीय पुत्र इशांन में डिप्थीरिया के लक्षण मिले हैं। परिजन उपचार के लिए इशान को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है। आगरा में निजी चिकित्सक के यहां उसका उपचार चल रहा है। पीएचसी प्रभारी डा. संदीप राजपूत को जब इशान के डिप्थीरिया पीड़ित होने की जानकारी मिली तो वह स्वास्थ्य टीम के साथ ददवारा पहुंच गए। चिकित्सकों ने शिविर लगाकर रोगियों का उपचार करने के बाद दवाएं वितिरत की हैं। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने मोहल्ले में घर-घर जाकर रोगियों के बारे में जानकारी एकत्र की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।