Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराHealth Department Conducts Medical Camp in Pinahat Village after Fever Death

कैंप लगाकर ग्रामीणों के खून के नमूने लिए

मंगलवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढ़ का पुरा में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कैंप लगाया। ग्रामीण नैना की तेज बुखार से मौत के बाद टीम ने 89 मरीजों का चेकअप किया, मलेरिया और डेंगू के नमूने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 27 Aug 2024 07:49 PM
share Share

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढ़ का पुरा में स्वास्थ्य कैंप लगाया। ग्रामीणों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढ़ का पुरा के ग्रामीण नैना पुत्र धर्मवीर सिंह तोमर की तेज बुखार के चलते मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पिनाहट सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव गढ़ का पुरा पहुंची। 89 मरीज का चेकअप किया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 31 ग्रामीणों की मलेरिया की स्लाइड, 17 मरीजों की डेंगू की स्लाइड और 36 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की है। नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।

इस दौरान टीम में डॉ. कपिल यादव, डॉ. अवधेश कुमार,उमा शंकर, लक्ष्मी नारायण, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें