शिविर में हुई छात्र, शिक्षकों की स्वास्थ की जांच
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया आयोजन -250 से अधिक शिक्षक और छात्रों
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया आयोजन -250 से अधिक शिक्षक और छात्रों की हुई जांच
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को शिविर खंदारी परिसर स्थित विश्वविद्यालय आरोग्य केन्द्र में किया गया। शिविर का आयोजन आयोग्य केन्द्र और विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की ओर से किया गया।
शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आरोग्य केन्द्र में पहली बार किया जा रहा है। विवि छात्रों के हितों के लिए कार्य करता है, आरोग्य केन्द्र भी इसी में से एक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में एक काउंसलर की सेवा भी आरोग्य केन्द्र पर दी जाएगी। शिविर में निशुल्क हीमोग्लोबिन परीक्षण, खून की जांच, रक्तचाप, बोन डेंसिटी सहित अन्य जांच की गयी। इसके साथ ही निशुक्ल दवाएं भी वितरण की गयी। जांच शिविर में 250 से अधिक छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सौम्या जैन और डॉ. राघवाचार्य ने सभी की जांच की और सुझाव दिए। आरोग्य केन्द्र समन्वयक प्रो. ब्रजेश रावत ने बताया कि चिकित्सक केन्द्र पर रोजाना सुबह 10 से दो बजे तक अपनी सेवाएं देते हैं। यह पूरी तरह से निशुल्क है। समन्वयक महिला प्रकोष्ठ प्रो. विनीता सिंह ने बताया कि शिविर में यूपीएससी नगला बूढ़ी और डाबर इंडिया, एसबीएल के सदस्यों ने भी सहयोग किया। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रो. शरद चंद उपाध्याय, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बीएस शर्मा, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. रजनीश अग्निहोत्री, प्रो. एसके जैन, उपकुलसचिव अनूप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।