Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHead Constable Dies After Falling From Train While Traveling to Hometown

हैड कांस्टेबल की ट्रेन से गिरने से मौत

Agra News - पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल नवीन की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। तीन दिन की छुट्टी लेकर वे अपने गांव जा रहे थे। हाथरस में यह घटना हुई। मथुरा पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 31 March 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
हैड कांस्टेबल की ट्रेन से गिरने से मौत

पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल की अपने गांव जाते समय ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पुलिस लाइन से तीन दिनों का अवकाश स्वीकृत होने के बाद ट्रेन से अपने गांव राया क्षेत्र जनपद मथुरा के लिए जा रहे थे। तभी हाथरस क्षेत्र में यह घटना हो गई। पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी उनके गांव में पहुंचे। जहां मथुरा पुलिस की ओर से राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। पुलिस लाइन के आरआई रविन्द्र मलिक ने बताया कि, हैड कांस्टेबल नवीन यहां पुलिस लाइन में तैनात थे। वे शनिवार की शाम को तीन दिनों का अवकाश लेकर मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव गोगा के लिए कासगंज से ट्रेन से रवाना हुए थे। ट्रेन में हाथरस क्षेत्र में ट्रेन से गिरने से उनकी मौत की सूचना यहां मिली। जिस पर तत्काल जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसकी सूचना मथुरा पुलिस को दी गई। जिस पर मथुरा पुलिस और कासगंज से पुलिसकर्मी उनके गांव पहुंचे। आरआई श्री मलिक ने बताया कि, हैड कांस्टेबल नवीन की राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंत्येष्टि की गई। घटना से पुलिस विभाग दुखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें