90वीं बार चुनाव लड़ेंगे हस्नू राम अंबेडकरी
विधान परिषद के खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोई नामांकन दाखिल करने नहीं आया। स्नातक के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन...
विधान परिषद के खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोई नामांकन दाखिल करने नहीं आया। स्नातक के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन के लिए तीन लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। इसमें खास बात रही हस्नू राम अंबेडकरी द्वारा खरीदा गया फार्म रहा। वह 90वीं बार चुनाव लड़ेंगे।
73 वर्षीय हस्नू राम अंबेडकरी इससे पहले 89 चुनाव लड़ चुके हैं। वह वर्ष 1984 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव को शौक के लिए लड़ने वाले अंबेडकरी ने 1988 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था। हर चुनाव में भले ही उनकी जमानत जब्त हो जाती हो, लेकिन वह जोर आजमाइश जरूर करते हैं। वह आगरा, फिरोजाबाद, फतेहपुरसीकरी से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं।
खेरागढ़, दयालबाग, फतेहपुरसीकरी से विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं। नगर निगम के वार्ड सदस्य और पंचायत के भी चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार उन्होंने 90वीं बार चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इस बार उन्होंने खंड स्नातक के लिए विधान परिषद का नामांकन पत्र खरीदा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 14 खंड स्नातक और तीन नामांकन फार्म खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए बिके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए कमिश्नरी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।