दौड़ प्रतियोगिता में हैप्पी बघेल ने मारी बाजी
Agra News - ब्लॉक शमसाबाद के गांव पावसर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छह गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया। हैप्पी बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजक बाबा अशोक गिरी ने जन्माष्टमी के अवसर पर इस...
ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव पावसर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब छह गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हैप्पी बघेल ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजक बाबा अशोक गिरी ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से दौड़ प्रतियोगिता की गई। सनी निवासी ऊंचा ने द्वितीय तथा करदमन यादव निवासी नगरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सरपंच महेश धनगर, डॉ नरेंद्र बघेल, मंगेश गौर, सोनू बघेल, तानसेन सिंह, विजय पंडित, जोगेंद्र, नेमी सक्सेना, गजेंद्र पंडित, घनश्याम व शेट्टी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।