दयालबाग में जिमनास्टों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
डाक विभाग ने जारी किया वसंत उत्सव का स्पेशल कवर
डाक विभाग ने जारी किया वसंत उत्सव का स्पेशल कवर
आगरा।
दयालबाग में वसंतोत्सव की बहार सोमवार को भी छाई रही। यहां कालोनियों में जहां आकर्षक सजावट आगंतुकों का मन मोह रही थी तो दिन ढलते ही विद्युत सज्जा से इंद्रधनुषी छटा के आलोक में समूचा आध्यात्मिक केंद्र देवलोक का आभास कराता रहा। यहां दिन में जिमनास्टिक और आसन प्रदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें युवकों ने अपनी प्रतिभा कौशल और अभ्यास का खूबसूरत नजारा पेश किया। उनके सटीक प्रदर्शन को दर्शकों ने करतल ध्वनि से खूब सराहा।
हैरतअंगेज जिमनास्टिक प्रदर्शन
दयालबाग में वसंतोत्सव के आयोजन में जिमनास्टिक प्रदर्शन एक हिस्सा है। बीते सालों की तुलना में इस बार प्रदर्शन का स्वरुप बदला था। कार्यक्रम स्थल भी छोटा किया गया किंतु दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और न ही प्रदर्शन करने वाले युवाओं का जज्बा कम रहा। इस प्रदर्शन में कम उम्र के सुपरमैन से लेकर मजबूत कद काठी के युवक भी रहे। पीसी और कई तरह के आसानों का अनूठा और हैरतअंगेज प्रदर्शन के दरम्यान दर्शक कई बार दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हुए।
जिमनास्टिक प्रदर्शन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर धर्म गुरु प्रो प्रेम सरन सत्संगी और रानी साहिबा के साथ दयालबाग के राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
वसंत उत्सव का विशेष आवरण जारी
डाक विभाग की ओर से वसंत उत्सव के उपलक्ष्य में विशेष आवरण जारी किया गया। दयालबाग के राधास्वामी सत्संग सभा के कार्यालय में सोमवार को इसका लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सत्संग सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरू स्वरुप सूद और कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के साथ प्रवर डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
20 हजार स्पेशल कवर जारी
प्रवर डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वसंत उत्सव के 20 हजार स्पेशल कवर जारी किए गए हैँ। इसमें दयालबाग का मुबारक कुंआ और राधास्वामी मत के धर्म गुरु प्रो पीएस सत्संगी का चित्र छपा है। इसमें पांच रूपये की टिकट और पांच रूपये की डाक विभाग की मुहर भी छपी है। देखने में बेहत आकर्षक इस स्पेशल कवर को डाक भेजने में उपयोग किया जा सकता है। वैसे ऐसे स्पेशल कवर प्राय डाक प्रेम संग्रह करते हैं।
दूसरे गुरु थे पोस्ट मास्टर जनरल
राधास्वामी सत्संग सभा के उपाध्यक्ष गुरूस्वरुप सूद ने कहा कि राधास्वामी मत का डाक विभाग से पुराना नाता है। इस मत के दूसरे गुरु हुजूर राय बहादुर शालिगराम डाक विभाग में पहले हिन्दुस्तानी थे जो उत्तर पश्चिम प्रांत के पोस्ट मास्टर जनरल बने। धर्म गुरु प्रो पीएस सत्संगी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ये भी रहे मौजूद
राधास्वामी सत्संग सभा के मीडिया टीम के डीएस मिश्र व प्रदीप सहगल, डाक मंडल आगरा के संजय शर्मा के साथ पूर्वी उप मंडल के निरीक्षक डाक और अन्य डाककर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।