Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGuest Teacher Recruitment Exam Held at Dr Bhimrao Ambedkar University

विवि में शिक्षक बनने को दी परीक्षा

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए हुई परीक्षा आगरा,

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 10 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
विवि में शिक्षक बनने को दी परीक्षा

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए हुई परीक्षा आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आवसीय संस्थानों को अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में सोमवार को परीक्षा हुई। परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थिति दाऊदयाल वोकेशनल संस्थान में हुआ। इसमें 92 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। विवि की ओर से देर शाम को परिणाम जारी कर दिया। अब साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी।

कोऑर्डिनेटर प्रो. एससी उपाध्याय के अनुसार परीक्षा का आयोजन 25 विषयों के लिए किया गया। इसमें 92 अभ्यर्थी उपस्थि रहे। परीक्षा एक घंटे की सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच आयोजित की गयी। ओएमआर हुई में वह अभ्यर्थी जिन्होंने एक से अधिक डिपार्टमेंट या फिर संस्थान के लिए आवेदन किया था। उन्हें एक ही पेपर देना पड़ा। ऐसे में 132 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम हो गयी। स्कल्पचर और टेक्सटाइल में कोई शामिल नहीं हुआ। उनके अनुसार विवि ने 10 संस्थानों के 27 विषयों के लिए विवि ने आवेदन मांगे थे। इसमें 48 पदों के लिए 132 आवेदन मिले थे। विवि की ओर से आवेदन की जांच के बाद एक अभ्यर्थी योग्य नहीं पाया गया। ऐसे में 131 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। परिणाम देर शाम को विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अब साक्षात्कार की प्रक्रिया की जाएगी। साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें