Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Procession Celebrates Dr B R Ambedkar with Enthusiasm and Joy

झांकियों के साथ निकाली डा. आंबेडकर की शोभायात्रा

Agra News - कस्बे में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा नेताओं ने किया। इसमें बौमत बुद्ध और डा. आंबेडकर की झांकी प्रमुख आकर्षण थी। अनुयायी 'खूब...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
झांकियों के साथ निकाली डा. आंबेडकर की शोभायात्रा

कस्बा में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा दर्जनों झांकियों के साथ हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई। सोमवार को कादरगंज तिराहा से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जुनैद मियां, जिलाध्यक्ष डीपी सिंह राना व पूर्व मंत्री राजवीर सिंह ने फीताकाटकर किया। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में बौमत बुद्ध, डा. आंबेडकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। डा. आंबेडकर अनुयायी खूब पढ़ो, आगे बढ़ो के नारे लगा रहे थे। कादरगंज तिराहा से शुरू हुई शोभायात्रा सब्जी मंडी, टीन बाजार, राजाराम चौराहा, चौक सट्टी बाजार, थाना रोड, स्टेट बैंक रोड, हनुमान गढ़ी चौराहे, रेलवे रोड, एटा रोड, कादर गंज रोड पर पहुंची। इसके बाद गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह, महामंत्री सतेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष किशन पाल सिंह, बसपा प्रभारी प्रेम पॉल सिंह, मोती लाल लेखपाल, दलपति सिंह, रामरक्षपाल, महेश चन्द सभासद, अजय पाल, चन्द्र पाल, विजय पाल सिंह, गंगा सरन, बबलू गौतम, सराफत हुसैन, डा. जसवीर सिंह, अशोक शाक्य आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें