Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराGrand Mukut Procession Celebrates ManKameshwar Nath Mahadev Festival

रामलीला : धूमधाम से निकली मुकुट शोभायात्रा

रामलीला : धूमधाम से निकली मुकुट शोभायात्रा -श्रीमुकुट महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 03:17 PM
share Share

रामलीला : धूमधाम से निकली मुकुट शोभायात्रा -श्रीमुकुट महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से निकाली गयी शोभायात्रा

-मनकामेश्वर नाथ महादेव के मुकुट महोत्सव की निकली शोभायात्रा

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

श्री रामलीला महोत्सव के तहत बुधवार को मन:कामेश्वर नाथ महाराज की मुकुट सवारी निकाली गयी। श्रीमुकुट महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से 134वीं मन:कामेश्वर नाथ महादेव के मुकुट महोत्सव की शोभायात्रा निकाली। मनकामेश्वर महादेव के प्राचीन शिवलिंग को मुकुट समर्पित किया।

कालीबाड़ी स्थित चित्रा टॉकीज से शोभायात्रा की शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर ने आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में 45 झांकियां, पांच बैंड, पांच अखाड़े, 10 डीजी निकाले गए। शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणेश से लेकर भगवान के विभिन्न स्वरूपों ने भक्तों को दर्शन देकर निहाल किया। भगवान की भक्ति में लीन होकर सैकड़ों भक्त घूमते रहे। शोभायात्रा का पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा कर भगवान का आर्शिवाद लिया। बैंड बाजे और युवाओं के जयघोषों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कोरी समाज के कई संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा में प्याऊ लगाए गए मंचों पर समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने शोभायात्रा में सम्मलित झांकियों व बैंड वालों को पुरस्कृत किया। कोरी समाज द्वारा निकाली शोभायात्रा काली बाड़ी से हॉस्पिटल रोड, फुलट्टी होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। संरक्षक चौ. हरिबाबू, अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल, उपाध्यक्ष राजकुमार, मुन्नालाल, महामंत्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष बाबू, सहकोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपमंत्री राजकुमार, उमाशंकर, संगठन मंत्री ओमप्रकाश के साथ-साथ सूरज ठेकेदार, पार्षद रवि बिहारी माथुर, प्रवेश पटेल, बद्री प्रसाद माहौर, मधु माहौर, बंटी माहौर, अर्चना लवानियां और पूर्व पार्षद पंकज माहौर, भगवान सिंह, रजनी माहौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें