एक्सप्रेस वे पर हादसे में गोल्डन बाबा घायल
Agra News - मथुरा के थाना महावन के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर गोल्डन बाबा की फॉरच्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में गोल्डन बाबा व गाड़ी में सवार अन्य लोग चुटैल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस...
मथुरा के थाना महावन के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर गोल्डन बाबा की फॉरच्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में गोल्डन बाबा व गाड़ी में सवार अन्य लोग चुटैल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद बाबा को दूसरी गाड़ी से गंतव्य को रवाना कर दिया।
गोल्डन बाबा नोएडा की ओर से आगरा की ओर जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब छह बजे माइल स्टोन-123 के समीप अचानक अनियंत्रित होकर फॉरच्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे की सूचना मिलते ही टोल कर्मियों के साथ ही थाना प्रभारी महावन अनुराग शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये।
वहां उन्होंने गाड़ी से सभी को निकालकर प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान बाबा के शष्यि दूसरी गाड़ी लेकर आ गये। उनके साथ उन्हें रवाना कर दिया। थाना प्रभारी महावन अनुराग शर्मा ने बताया कि गाड़ी में बाबा समेत पांच-छह लोग सवार थे। बाबा की गाड़ी का चालक घायल हो गया जबकि बाबा आदि के मामूली चोट थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।