Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराGATE 2025 Registration Starts on August 24 Last Date September 26

गेट के लिए शुरू हुई आवेदन की तैयारी

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तिथि 26 सितंबर है। विलंब शुल्क के साथ 7 अक्तूबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। गेट का आयोजन आईआईटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 20 Aug 2024 08:14 PM
share Share

आगरा। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। गेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गयी है। आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ सात अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बता दें कि गेट का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में पीजी की पढ़ाई के लिए किया जाता है। इसके साथ ही देश की विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नियुक्ति के लिए भी गेट का स्कोर जरूरी होती है। इस बार गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी) रुड़की द्वारा किया जाएगा। गेट का आयोजन विभिन्न विषयों के लिए किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियों से स्नातक स्तर के विषयों की समझ का परीक्षण किया जाएगा। गेट का आयोजन आईआईटी रुड़की के द्वारा सीबीटी यानि कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में किया जाएगा। गेट में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यदि आवेदक विलम्ब से आवेदन कर रहा है, तो यह शुल्क 2300 हो जाएगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को सामान्यत: 900 रुपये और विलंब से आवेदन करने पर 1400 रुपये जमा करना होगा। गेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गयी है। इसके बाद 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन हो सकेगा। आईआईटी की ओर से गेट 2025 की परीक्षा आयोजन फरवरी में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें