गंजडुंडवारा में हड़ताल, बाजार-गलियों में कूड़े के ढेर
कस्बे में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते सफाई कार्य ठप है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे हड़ताल पर रहेंगे। चार वर्षों से बकाया ईपीएफ और अन्य सुविधाओं की अनुपस्थिति के...
सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते कस्बा मे दूसरे दिन भी सफाई कार्य नहीं होने से चारों ओर कूड़े के ढेर दिखाई दिए। शनिवार के सफाई कर्मचारियों धरना व प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी। सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और सफाई कार्य भी नहीं करेंगे। कस्बा के रेलवे रोड, सुदामापुरी समेत प्रमुख बाजार व गलियों में कूड़ा व कचरा बिखरा नजर आया। घरों के सामने भी कूड़ा पड़ा दिखा, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के बीच समझौता नहीं हो सका। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनका चार वर्ष से बकाया ईपीएफ दिया जाए। शनिवार को धरना व प्रदर्शन के दौरान नीरज, अजय, बबलू, रजत कुमार, संजय कुमार, गोविंद, सचिन कुमार, छोटे, राघव, विजय, संजय, राधा, हरिओम, पृथ्वीराज, रामकिशोर, रमेश, सरोद, गौरव, राजकुमार आदि सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
सफाई कर्मचारी इन मांगों को लेकर हैं हड़ताल पर
कस्बा में सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मियों की मांग है कि बैकलॉग सफाई कर्मचारियों की सूची देने के बाद भी उनको उनके मूल सफाई कर पर नहीं भेजा गया है। संविदा सफाई कर्मचारियों को लगभग चार साल से ईपीएफ जमा नहीं किया गया है। स्थाई कर्मचारियों का मृतक कर्मचारियों का एसीपी का कार्य एक माह में पूरा किया जाना था वह तय समय पर नहीं किया गया। स्थाई कर्मचारियों का बीमा संबंधी कार्य भी एक माह में पूरा किया जाना था वह भी नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।